PUBG को पीछे छोड़ ये गेम हुआ कमाई में नंबर 1, क्या आपने किया ट्राई?

 

PUBG को पीछे छोड़ ये गेम हुआ कमाई में नंबर 1, क्या आपने किया ट्राई?


पॉप्युलर एक्शन गेम PubG Mobile की पॉप्युलैरिटी में कमी देखने को मिली है. कमाई के मामले में Honor of Kings से पिछड़ने के बाद ये गेम कमाई की रेटिंग के हिसाब से दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.

नई दिल्ली: Honor of Kings मोबाइल गेम जनवरी 2021 के दौरान दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बन गया है. नए साल के पहले महीने तक इसकी कुल कमाई 267.3 मिलियन डॉलर दर्ज हुई. इस Tencent गेम्स ने जहां चीन (China) से करीब 97 % रेवेन्यू जेनरेट किया. वहीं, थाईलैंड से 1 % रिवेन्यू हासिल किया. आपको बता दें कि जनवरी 2020 के मुकाबले इस साल जनवरी 2021 में Honor of Kings गेम ने 22 % की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.


जानिए किस देश से कितनी कमाई

पॉप्युलर एक्शन गेम PubG Mobile की पॉप्युलैरिटी में कमी देखने को मिली है. कमाई के मामले में Honor of Kings से पिछड़ने के बाद ये गेम कमाई की रेटिंग के हिसाब से दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. हालांकि PubG Mobile ने इसके बावजूद ठीक-ठाक कमाई की है. इसके रेवेन्यू का करीब 60 % हिस्सा चीन से ही जेनरेट हुआ है. वहीं इसके लोकल वर्जन गेम फॉर पीस (Game For Peace) का रेवन्यू 9.8 % अमेरिका (US) से जनरेट हुआ है. 


स्टोर इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म से जारी आंकड़े

गेम के रेवन्यू को सेंसर टॉवर के स्टोर इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म की तरफ से जारी किया गया था. सेंसर टॉवर के रेवन्यू का ये कुल अनुमान 1 जनवरी 2020 से लेकर अगले साल 31 जनवरी 2021 के बीच का है. ये डेटा दुनिया भर में ऐप स्टोर और Google Play से जुटाया गया. यहां से ग्रॉस यूजर स्पेंडिंग की सही जानकारी मिलती है. हालांकि इन रैंकिंग्स में थर्ड पार्टी के एंड्रॉइड स्टोर से आया रेवन्यू शामिल नहीं हैं. 

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post